Chaitra Navratri 2022: कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि?

Navratri 2022: इस साल 9 दिन के होंगे नवरात्रि, बन रहा है विशेषगुरु योग

Chaitra Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि 2 अप्रैल, शनिवार से शुरू होकर 10 अप्रैल रविवार को संपन्न हो रहे हैं. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन , विधि पूर्वक पूजा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है | मां दुर्गा सभी भक्तो की  मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी मानी गई हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि और शांति मिलती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा का विधान है.

 

Navratri Quotes, Navratri Wishes

“May Goddess Durga illuminate your life with countless blessings. Happy Navratri”

“May Goddess Durga bless you and your family with all her wonderful blessings.” Wishing you a very Happy Navratri!

Wishing you nine nights of Devotion and Happiness. May this Navratri Maa Durga  Shower her blessings on you. Happy Navratri to you and your family.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *